..तो संभव हो सकेगा अंतरिक्ष में विवाह
Jul 01, 09:18 pm
टोक्यो। अब चांद चुरा कर लाने की जरूरत नहीं रह गई है। वह जमाना बीत चुका है। फिलहाल यह आसान हो चुका है कि प्रेमी युगल अंतरिक्ष में शादी रचा सकते हैं। एक जापानी संगठन ने प्रेमी युगलों के अंतरिक्ष में जाकर विवाह बंधन में बंधने की योजना शुरू कर दी है। इसके लिए उसने से आरक्षण भी शुरू कर दिया है।
धरती से सौ किलोमीटर ऊपर एक छोटे अंतरिक्ष यान में विवाह समारोह मनाने के लिए प्रत्येक युगल को 23 लाख अमेरिकी डालर खर्च करना होगा। जापानी संगठन फर्स्ट एडवांटेज के प्रवक्ता तारो कात्सुरा के अनुसार एक घंटे की उड़ान में युगल कई मिनट शून्य गुरुत्वाकर्षण में बिता सकेंगे। इस दौरान वे तीन मेहमानों के सामने एक दूसरे से वादे करेंगे।
कात्सुरा ने बताया कि युगल अपने समारोह का अधिकतर हिस्सा उड़ान से पहले ही पूरा कर लेंगे ताकि वे एक दूसरे से वायदे करने के बाद अंतरिक्ष का नजारा ले सकें। यह संगठन अमेरिका के राकेट प्लेन के साथ गठबंधन कर अंतरिक्ष विवाह का आयोजन कर रहा है जो ओक्लाहोमा के निजी हवाई अड्डे से उड़ानें संचालित करेगा।
जापान में इस पेशकश की शुरुआत के बावजूद कंपनी को उम्मीद है कि इसके ज्यादातर ग्राहक चीन या अरब खाड़ी देशों से होंगे। कात्सुरा ने कहा कि अमेरिका में अभी अंतरिक्ष विवाह शुरू करने की योजना नहीं है। अंतरिक्ष टूरिज्म की शुरुआत 2001 से मानी जाती है। उस समय अमेरिकी व्यवसायी डेनिस टीटो रूसी अंतरिक्ष एजेंसी को दो करोड़ डालर का टिकट खरीद कर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे।
No comments:
Post a Comment